अमेरिका पर्यटक B1 B2 वीजा
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे अमेरिका पर्यटक वीजा के बारे में. जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारी का दुनिया के बेहतरीन देशों में से एक है । भारत का हर तीसरा या चौथा व्यक्ति अमेरिका जाना चाहता है लेकिन ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो उसको पता नहीं है।
लोग आज 3000000 {30 LacINR} रुपए तक अमेरिकी वीजा के लिए खर्च कर सकते हैं जबकि इसकी इस वीजा की फीस बहुत ही कम है इमीग्रेशन इंडस्ट्री(Immigration Industry) में काम कर रहे कुछ लोगों ने बहुत सी अवधारणाएं फैला दी है।
आज निवेदक भी ज्यादा से ज्यादा पैसा देकर इस वीजा को प्राप्त करना चाहता है। एक खास बात और निवेदक यह नहीं जानना चाहता कि क्या वह वीजा पाने के लायक है या नहीं हमें ऐसे बहुत से दस्तावेजों की जरूरत होती है जो इस वीजा को पाने में बहुत महत्वपूर्ण है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हो ऐसी बहुत सी अवधारणाओं के बारे में बात करूंगा जो आज पूरे समाज में फैली हुई है।
मैं एक बात यहां पर साफ करना चाहूंगा आप अमेरिकी पर्यटक वीजा पा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी आपके पास बैंक खाता हो और जिसमें पैसे हो।
आपके पास इनकम टैक्स रिटर्ंस (Income Tax Returns)भी होनी चाहिए जिससे वीजा ऑफिसर यह जान लें कि आप विश्वास पात्र व्यक्ति है अपने देश के सभी नियमों का पालन करते हैं।
जैसा की हम सभी जानते हैं आज हम सब अमेरिका जाकर पैसे देना चाहते हैं उससे पहले हम पैसे खर्च करना नहीं चाहते और तो और एंबेसी फीस भी हम अपनी जेब से नहीं देना चाहते हम 10800 के चक्कर में 20 से 3000000 रुपए दांव पर लगा देते हैं।
आपकी जानकारी के लिए मैं बता देता हूं कि अमेरिका पर्यटक वीजा की एंबेसी फीस (Embassy Fee)10880 रूपय है।
और इसका इसका आवेदन फार्म हम अमेरिका embassy की वेबसाइट पर जाकर भर सकते हैं
इस आवेदन फार्म को नाम दिया गया है डी एस 160 {DS-160} अगर आपको थोड़ी सी भी अंग्रेजी आती है आप इस फॉर्म को भर सकते हैं। एक अच्छी बात यह भी है कि आप इस वेबसाइट को हिंदी में बदल सकते हैं। आपको बस करना यह है कि आप अपना पासपोर्ट आवेदन भरते समय अपने पास रखें,. आपके परिवार के सद्श्यो के बारे में भी थोड़ा बहुत वहां पर भरा जा सकता है।
आज बहुत से इमीग्रेशन एजेंट बात करते हैं कि उनकी एंबेसी में (Setting or Approach)सिफारिश है और वह आपका वीजा लगवा देंगे इसके लिए आपको 20 से 3000000 रुपया देना होगा। और बहुत से लोग उनकी शर्त को मान लेते हैं।
जबकि सच यह है कि अमेरिकी एंबेसी में किसी की सिफारिश (Setting or Approach) नहीं चलती है।
आपको याद होगा कुछ वर्षों पहले अमेरिकी एंबेसी में नरेंद्र मोदी जी को भी वीजा नहीं दिया था।
एक बार Agents के पास जाने से पहले एक बार अच्छी तरह से अमेरिकी वीजा के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें ।
नीचे मैंने वेबसाइट का एड्रेस दिया है इस वेबसाइट पर जाकर अपना डी एस 160 फॉर्म भर सकते हो फॉर्म भरते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना है जैसे कि आपके पास अपना पासपोर्ट हो जिस जगह पर आप रूकना चाहते हैं उसका पता वह फोन नंबर हो फॉर्म भरने के बाद आपको इंटरव्यू डेट बुक करनी होती है जिसके लिए आपको अलग सी वेबसाइट पर जाना होता है
जब आपका अपना डी एस फार्म भर लेते हैं उसके बाद आपको अपनी इंटरव्यू डेट बुक करनी होती है उसके लिए आपको एक अलग सी वेबसाइट पर जाना होता है जिस वेबसाइट का एड्रेस में इस पोस्ट में डाल रहा हूं।
अगर आपको डी एस फॉर्म भरने में और अपॉइंटमेंट बुक करने में परेशानी है तो आप किसी और से यह फॉर्म भरवा सकते हैं जिसको थोड़ी बहुत इंग्लिश क्योर इंटरनेट की जानकारी हो बहुत से ऐसे लोग हैं जो आपको अपॉइंटमेंट की डेट बुक करके देते हैं वह आप से थोड़े बहुत पैसे ले लेते हैं यह मान मान कर चलो कि आप डेट बुक करने में फार्म भरने में वह आपसे 14 से 15 हजार रुपए ले लेते हैं जिसमें USA की एंबेसी फीस और उनका सर्विस चार्ज होता है।
आप इस तरीके से भी अपना आवेदन कर सकते हैं ।
और फार्म भरने से पहले आप एक बार वेबसाइट अच्छे से पढ़ ले।
आप किसी विश्वासपात्र व्यक्ति की मदद और सलाह ले सकते हैं और अपने पैसों को बचा सकते हैं।
मैं एक मैं एक बार और यह बात साफ कर देता हूं कि अमेरिकी दूतावास में किसी की सिफारिश नहीं चलती है।
कृपया इन सभी बातों से दूर रहें और अपना काम स्वयं करें।
अगर आपको फार्म भरने और डेट बुक करने में किसी भी प्रकार की परेशानी है तो आप कमेंट में अपना प्रशन लिखें मैं बहुत जल्द उसका जवाब देना चाहूंगा
The English Hunt is a platform where you find, lessons, ideas, vocabulary, tips and practices to excel in you ESOL examinations. We also bring you information about immigration industry. You can find tips and solutions to your visa related queries.
Don’t forget to follow us.
Thanks for sharing.
ReplyDeleteBest Study Abroad Consultants in Kochi
Informative post, thanks for sharing.
ReplyDeleteoverseas education consultants in Cochin